Friday, May 31, 2024

Lok Sabha Elections 2024: 13 का चक्‍कर, सभी दलों के लिए बना घनचक्‍कर!

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में इस बार पूर्वांचल की 13 सीटों पर भी एक जून को चुनाव होने जा रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी इनमें से 9, अपना दल 2 और बसपा 2 सीटें जीती थी.  इस बार सत्‍तारूढ़ एनडीए गठबंधन की तरफ से भाजपा 10, अपना दल दो और SBSP एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. इस अंचल में इस बार कई जगह मामला त्रिकोणीय दिख रहा है.

source https://zeenews.india.com/hindi/india/lok-sabha-elections-2024-and-purvanchal-calculation/2271191

No comments:

Post a Comment