Tuesday, May 9, 2023

किताब में उद्धव की आलोचना से तिलमिलाई शिवसेना ने पवार पर कसा तंज, कह दी ये बड़ी बात

शिवसेना (यूबीटी) ने कहा, ‘‘पवार को अपने आसपास के लोगों और उनके इरादों के बारे में अच्छी जानकारी है. पवार ने कहा था कि वह उन (नेताओं) को नहीं रोकेंगे जो NCP छोड़ना चाहते हैं. इसका (इस्तीफे की घोषणा और इसे वापस लेने से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर गया) मतलब यह है कि जो दलबदल करना चाहते थे, उन्होंने अपनी योजनाओं को अस्थायी रूप से टाल दिया है.’’

source https://zeenews.india.com/hindi/india/uddhav-thackeray-attack-on-sharad-pawar-sanjay-raut-shivsena/1686597

No comments:

Post a Comment