Saturday, March 12, 2022

पंजाब की राजनीति के Don Bradman बने प्रकाश सिंह बादल, आखिर क्या रही वजह?

पंजाब विधान सभा चुनाव में इस बार काफी कुछ बदलते हुए देखा गया. राज्य में पहली बार आम आदमी पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनी. वहीं, कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा. पंजाब की राजनीति के भीष्म पितामह कहे जाने वाले प्रकाश सिंह बादल को भी इस बार हार देखने को मिली. वह 94 साल की उम्र में चुनाव लड़ रहे थे. ऐसे में वह पंजाब की राजनीति के Don Bradman बन गए हैं.

source https://zeenews.india.com/hindi/india/parkash-singh-badal-became-the-don-bradman-of-punjab-politics/1122609

No comments:

Post a Comment