Wednesday, January 12, 2022

सपा प्रवक्ता ने UP बीजेपी अध्यक्ष को भेजा ताला, तीन चाबियों के जरिए इन तीन नेताओं के नाम संदेश

सपा (SP) नेता ने BJP का साथ छोड़ चुके नेताओं का जिक्र करते हुए लिखा, 'ओमप्रकाश राजभर, राजमाता कृष्णा पटेल ,संजय चौहान और अब स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी के साथ हैं. स्वतंत्र देव सिंह जी को एक ताला तोहफे के रूप में भेजते हुए कहा है 10 मार्च के बाद उसे लगाकर लौट जाइएगा, लहर नहीं, सपा की आंधी चल रही है.'

source https://zeenews.india.com/hindi/india/up-election-2022-sp-spokes-person-ip-singh-sends-locks-to-up-bjp-leaders-including-cm-yogi-adityanath/1068483

No comments:

Post a Comment